कोरोना से बचाने किसानों ने गाय-भैंस और बैलों को भी पहना दिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन

भोपाल, मध्य प्रदेश. ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के चंदेरी गांव की हैं। कोरोना का संक्रमण रोकने सिर्फ दो ही उपाय हैं, पहला-मास्क और दूसरा सोशल डिस्टेंसिंग। इस गांव के लोगों ने इसे बेहतर तरीके से समझा है। बेशक बेशक जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने की कोई रिसर्च सामने नहीं आई है, लेकिन किसी किसान के लिए उसके जानवर जी-जान से प्यारे होते हैं। लिहाजा यहां के किसानों और गांववालों ने अपने-अपने जानवरों को मास्क पहना दिए हैं। इसके अलावा उन्हें दूर-दूर बांधा जा रहा है। यानी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया है। किसानों ने बताया कि इस समय गेंहू की फसल काटी जा रही है। जब वे बैल या जानवरों को खेत पर लेकर जाते हैं, तो उन्हें मास्क पहनाना नहीं भूलते। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2020 10:39 AM / Updated: Apr 03 2020, 10:42 AM IST
15
कोरोना से बचाने किसानों ने गाय-भैंस और बैलों को भी पहना दिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन
गांववालों ने घर पर ही कपड़े की चादर को काटकर जानवरों के लिए ये मास्क बनाएं हैं।
25
गांववाले लॉक डाउन का अच्छे से पालन कर रहे हैं। वे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं।
35
ऐसा चंदेरी गांव के किसी एक किसान ने नहीं, बल्कि सभी ने किया है।
45
किसानों ने जानवरों को बाड़े में दूर-दूर बांधना शुरू कर दिया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
55
किसानों ने कहा कि जानवर उनकी सिर्फ रोजी-रोटी का हिस्सा नहीं, बल्कि घर के सदस्य होते हैं। इसलिए उनकी हिफाजत भी जरूरी है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos