कोरोना के भयावह मंजर की यह तस्वीर राजधानी भोपाल के भदभदा विश्रामघाट की है, जहां शव जलाने वाले शेड कम पड़ गए। विश्रामघाट में अंतिम संस्कार कराने वाले कर्मचारियों को हर 5 से 10 फीट पर खुले में चिताएं रखकर जलानी पड़ीं। बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर 41 कोरोना संक्रमितों के शव पहुंचे। चारो तरफ शव ही शव दिख रहे थे।