भोपाल. पूरे देश में महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं हजारों जिंदगियां काल के गाल में समा रही हैं। कोरोना के कहर से अब कोई नहीं बच पा रहा है 10 दिन के नवजात से लेकर 100 साल के बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आकर दम तोड़ने लगे हैं। जिंदे में अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है तो मौत के बाद श्मशान में चिता जलाने के लिए जगह कम पड़ने लगी है। कुछ शहरों में आलम यह हो गया है कि विश्राम घाट पर हर तरफ लाशों का अंबार लगा हुआ है। देखिए कोरोना कहर की दिल कंपा देने वाली ये तस्वीरें...