7 दिन बाद घर पहुंचा डॉक्टर पत्नी बेटे को दूर से निहारता रहा, बोला- चिंता मत करना, जल्द आऊंगा

भोपाल. कोरोना संकट के समय डॉक्टर देवदूत बने हुए हैं। भोपाल के डॉक्टर सचिन नायक कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। जब 7 दिन बाद वो अपने घर गए तो दूर से ही मां, पत्नी और तीन साल के बेटे को दुलार करते नजर आए।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 5:22 PM / Updated: Apr 09 2020, 05:53 PM IST
18
7 दिन बाद घर पहुंचा डॉक्टर पत्नी बेटे को दूर से निहारता रहा, बोला- चिंता मत करना, जल्द आऊंगा
डॉक्टर सचिन नायक को जब 7 दिन बाद मां ने देखा तो वो भावुक हो गईं। बेटे को गले लगाना चाहा, लेकिन चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकीं। मां के हाथ से सिर्फ एक गिलाश पानी पीया। गिलास को दरवाजे की मुंडेर पर रखकर मां को दूर से बाय करके अस्पताल चल दिए। जाते-जाते बोल गए- आप लोग चिंता मत करना, मैं जल्द आऊंगा।
28
डॉक्टर ने दूर से ही खड़े होकर मां और पत्नी से उनका हालचाल जाना।
38
तस्वीर में दिखाई दे रहीं यह लेडी डॉक्टर सचिन की पत्नी हैं जो बेटे को लेकर दरवाजे के अंदर से पति को निहारती रहीं।
48
डॉक्टर सचिन का कहना है कि अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में होने के चलते संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिए उन्होंने परिवार से दूरी बना ली है।
58
पत्नी और बेटे के साथ डॉक्टर सचिन नायक।
68
बता दें, डॉक्टर सचिन भोपाल के जय प्रकाश (जेपी)  सरकारी अस्पताल में ड्यूटी करते हैं। उन्होंने पिछले सात दिन से अपनी कार को ही अपना घर बनाया हुआ है।
78
डॉक्टर सचिन जय प्रकाश अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात हैं। उन्होंने अपनी कार को ही घर बना लिया  है। जब कभी उनको थोड़ा वक्त मिलता तो वह कार में ही आराम करने लगते हैं। उनकी इस गाड़ी में जरूरत का हर वो सामान मौजूद है, जिसकी उन्हें रोज अवाश्यकता होती है। नायक ने कार के पीछे की तरफ बिस्तर लगाया है। साथ ही कार में ही नहाने की बाल्टी और मग रखे हुए हैं। वह यहीं अपने कपड़ों को सुखा लेते हैं। इतना ही नहीं, उनकी इस कार में बालों में लगाने का तेल, टूथपेस्ट और पानी भरने के लिए बर्तन भी रखा है।
88
दो दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर डॉक्टर सचिन नायक की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की थी। सीएम ने लिखा था- आप जैसे #COVID19 के विरुद्ध युद्ध लड़ रहे योद्धाओं का मैं और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश अभिनन्दन करता है। इसी संकल्प के साथ हम सब निरंतर आगे बढ़ें, तो यह महायुद्ध और जल्द जीत सकेंगे। सचिन जी, आपके जज्बे को सलाम!
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos