Published : Mar 28, 2020, 02:43 PM ISTUpdated : Mar 28, 2020, 03:00 PM IST
भोपाल. कोरोना के कहर पूरा देश लॉकडाउन है। सरकार की अपील के बाद लोग पिछले पांच दिन से अपने घरों मे कैद हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार दोपहर भोपाल शहर का जायजा लिया। उन्होंने प्रदेश के डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों की सराहना भी की। इतना ही नहीं सीएम ने सफाईकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया और उन्हें अपने काम के साथ-साथ कोरोना से बचने की सलाह भी दी। बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 33 हो गई है। जबकि इससे 2 की मौत भी हो चुकी है।
शिवराज सिंह चौहान ने शहर का जायजा लेने से पहले ट्विटर पर एक मैसेज भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा-इस मुश्किल के समय जनसेवा में लगे सभी पुलिसकर्मी, निगमकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों को मेरा प्रणाम है।आप सभी लोग अपना मनोबल ऊँचा रखें, हम सभी नागरिकों को इस संकट के पार ले जाएंगे। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि कृपया प्रशासन का सहयोग करें,घर पर रहें और सुरक्षित रहें!
25
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह जायजा लेने के लिए सबसे पहले भोपाल शहर के बिट्टन मार्केट एरिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने फल और सब्जी के दुकानदारों से बात की और उनको मुंह पर मास्क लगाने की सलाह और एक-दसूरे के बीच कम से कम एक मीटर दूरी बनाने को कहा।
35
शहर में जायजा लेने के साथ-साथ सीएम शिवराज ने पुलिसकर्मियों की हौसलाअफजाई भी की। बता दें कि मुख्यमंत्री 29 मार्च को शाम 5:30 बजे फेसबुक पर कोरोना से बचाव के संबंध में अपनी राज्य की जनता से बात करेंगे।
45
इसी दौरान शिवराज सिंह चौहान ने एक कार वाले से भी हाथ जोड़कर अपील की।
55
सीएम ने सफाईकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया और मास्क लगाने की बात कही।