दरअसल, कायदे सब के लिए बराबर होने का यह अच्छा संदेश बालाघाट जिले की ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर निकिता मंडलोई ने दिया है। जिन्होंने लांजी के एसडीएम रविन्द्र परमार और उनके ड्राइवर का चालान इसलिए काटा कि वह अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाए हुए थे। जुर्माने के तौर पर दोनों से 100-100 रुपए वसूले गए।