पुलिसवालों की सैल्यूट वाली कहानीः कोई ड्यूटी के बाद गैराज में सोता कोई अपनी खिड़की से मांगता है खाना

भोपाल. पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है। इस महामारी से बचने के लिए जहां डॉक्टर 24 घंटे मरीजों की सेवा में लगे हैं, वहीं पुलिस जान की परवाह किए बिना 18 से 20 घंटे ड्यूटी कर रही है। कई जवानों ने पिछले कई दिनों से अपने परिवारवालों को देखा भी नहीं है। इस संकट के समय लाखों गरीब मजदूर परिवारों के लिए पुलिसवाले किसी मसीहा से कम नहीं हैं। कुछ ऐसी ही दिल को छू लेने वाली कहानी मध्य प्रदेश के चार पुलिस अफसरों की आई है। जहां कोई अपने घर में बने गैराज में रह रहा है, तो कोई घर की खिड़की से खाना लेकर खा रहा है। इतना नहीं किसी ने थाने को ही अपना घर बना लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2020 8:34 AM IST / Updated: Apr 04 2020, 05:07 PM IST

17
पुलिसवालों की सैल्यूट वाली कहानीः कोई ड्यूटी के बाद गैराज में सोता कोई अपनी खिड़की से मांगता है खाना
लॉक डाउन के बीच भोपाल में भी पुलिसवाले 18-20 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। इन जवानों ने जनता की सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूरियां बना ली हैं। एक अफसर हैं भोपाल के निशातपुरा संभाग के सीएसपी लोकेश सिन्हा। जिन्होंने कोरोना के समय गैराज को ही अपना घर बना लिया है। सिन्हां 16 से 18 की ड्यूटी के बाद घर के गैराज में ही सो जाते हैं। उनको भी इस महामारी का डर है। कहीं उनकी वजह से उनके परिवार को किसी प्रकार का कोई खतरा ना हो जाए।
27
सीएसपी लोकेश सिन्हा को उनके घरवाले गैराज में ही खाना दे देते हैं। बाहर ही नहाते हैं और वहीं से वर्दी बदलकर फिर दूसरे दिन ड्यूटी पर चले जाते हैं। अपने खाने के बर्तन भी वो खुद साफ करते हैं।
37
कुछ ऐसी ही कहानी है भोपाल अशोका गार्डन थाना प्रभारी सुदेश तिवारी की। जिन्होंने कोरोना के डर से परिवार वालों से दूरी बनाकर रखी है। जानकारी के मुताबिक, टीआई का घर थाने से काफी दूर है। इसलिए उन्होंने थाने को ही अपना घर बना लिया है। वह सिर्फ खाना लेने के लिए घर जाते हैं। घर की खिड़की से खाना मांगते हैं। दूर से ही अपने बच्चों और पत्नी से मिलकर वापस आ जाते हैं।
47
ऐसे एक अफसर हैं भोपाल शहर के एडिशनल एसपी संजय साहू। जो 18 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। वह राजधानी में दिन-रात घूम कर लोगों को कोरोना से बचने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। वह सड़क पर मिल रहे लोगों को प्यार से समझाते हैं। इतना ही नहीं, वह दो-दो दिन अपने परिवार वालों से नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने अपने इलाके में मजदूर और जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने की भी व्यवस्था भी करते हैं। उनके बच्चे जब फोन करके पापा से मिलने की जिद करते हैं तो वह उनसे जल्द आने का वादा तो करते हैं लेकिन जनता की सुरक्षा की वजह से नहीं जा पाते।
57
तस्वीर में दिखाई दे रहे ये हैं भोपाल तलैया थाने में तैनात थाना प्रभारी डीपी सिंह। जो पिछले कई दिनों से अपने घर और परिवार से दूर हैं। उन्होंने थाने के छोटे से कमरे को ही अपना घर बनाया है। वह इस छोटे से कमरे में सिर्फ कुछ समय के लिए आराम करते हैं।
67
देश की पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ गरीबों के लिए मसीहा बनी हुई है। उनको सुकून से अपना पेट भरने का भी टाइम नहीं है। तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसै जवान सड़कों पर बैठकर खाना खा रहे हैं। पुलिस जवानों की यह तस्वीर कहां कि है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी फोटो वायरल हो रही है।
77
तस्वीर में दिखाई दे रहे यह पुलिसकर्मी बिहारी लाल हैं। जिन्होंने लॉकडाउन में एक बुजुर्ग अम्मा जो सड़क पर जीवन जी रही हैं, उनको यकीन दिलाया की घबराने की बात नहीं है। क्योंकि पुलिस की मेस से रोजाना आपको खाना दिया जाएगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos