स्पीड बनी काल: चंद सेकंड में खत्म हो गया पूरा परिवार

मप्र के सीहोर जिले के आष्टा में रविवार सुबह हुआ था भीषण एक्सीडेंट। नाले के पुल के पास अनियंत्रित होकर पलटी थी कार।  हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 6 की मौत।

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2019 6:22 AM IST

13
स्पीड बनी काल: चंद सेकंड में खत्म हो गया पूरा परिवार
भोपाल. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में इंदौर से अपने घर भोपाल लौट रही एक फैमिली की कार आष्टा में जबर्दस्त दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में मां-पिता और 2 बेटियों सहित 6 की मौत हो गई थी। सोमवार को सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जाता है कि हादस तेज रफ्तार के चलते स्टीयरिंग पर काबू न रख पाने से हुआ था। हादसा आष्टा के पास पगारिया घाटी पर हुआ था।
23
मरने वालों में अंकुश (35), पत्नी श्रद्धा (28), अनुराग (28), हिया (8), अंशिका (4) और राहुल शामिल हैं। राहुल अंकुश का दोस्त था, जबकि अनुराग भाई। राहुल ने अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। अंकुश भोपाल में आनंदनगर इलाके की पत्रकार कॉलोनी में रहता था। उसके पिता हीरालाल भेल के रिटायर्ड अधिकारी हैं। अंकुश और अनुराग ठेकेदारी करते थे।
33
शनिवार का अंकुश ने मां को फोन करके बताया था कि वे रविवार सुबह घर लौटेंगे। ये लोग अपने एक दोस्त की शादी की सालगिरह में शामिल होने इंदौर गए थे। दोनों पोतियों ने भी दादी से बात की थी। जब दोपहर तक उनकी कोई खोजखबर नहीं लगी, तो परिजन लगातार कॉल करते रहे, लेकिन फोन आउट ऑफ रीच बताता रहा। अंकुश की मां सुनीता बीमार हैं। उन्हें आखिरी तक नहीं बताया गया कि उनके दोनों बेटे-बहू और दोनों पोतियां अब इस दुनिया में नहीं रहे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos