इंजीनियर बहू की सुहागरात के दिन सास ने चेक की वर्जिनिटी, बाथरूम में जाकर करने लगी अश्लील हरकतें

Published : Mar 05, 2020, 02:20 PM ISTUpdated : Mar 05, 2020, 02:24 PM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक इंजीनियर बहू ने आरोप लगाया है कि उसकी सास ने शादी की पहली रात यानी सुहागरात वाली नाइट में उसकी वर्जिनिटी की जांच की। इतना ही नहीं उसने अपने जेठ के खिलाफ रेप का केस भी दर्ज कराया। दरअसल. यह मामला इंदौर शहर में मंगलवार के दिन सामने आया। जब पीड़िता ने यहां के द्वारकापुरी थाने में जाकर पति, जेठ और सास के खिलाफ शारीरिक शोषण और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया। जहां टीआई संजय शुक्ला ने मामले की जांच करते हुए तीनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। (खबर पढ़ाने के लिए प्रतीकात्मक फोटोज का उपयोग किया गया है।)

PREV
17
इंजीनियर बहू की सुहागरात के दिन सास ने चेक की वर्जिनिटी, बाथरूम में जाकर करने लगी अश्लील हरकतें
बता दें कि महिला मूल रूप से देवास के रहने वाली है। उसकी शादी 2017 में इंदौर के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया, सुहागरात वाली दिन नाइट में उसके सास-ससुर पति और जेठ मेरे पास आए और बोले चलो तुम्हारी वर्जिनिटी की जांच करते है।
27
महिला ने बताया कि मैं उनकी यह बात सुनते ही शॉक्ड हो गई। पहले मैंने सोचा हो सकता है कि वह लोग मजाक कर रहे होंगे। लेकिन कुछ समय बाद वो जबरदस्ती करने लगे। जब मैंने उनका विरोध किया पति बोला-मेरे घरवाले पुरानी सोच वाले हैं। इसलिए तुमको ऐसा करना पड़ेगा।
37
महिला ने बताया कि कुछ दिनों बाद उसका जेठ उसपर गंदी नजर रखने लगा और मौका मिलते ही कमेंट्स और छेड़छाड़ करने लगा।
47
महिला ने बताया कि एक दिन जब कोई घर नहीं था तो उसने मेरे साथ रेप किया।
57
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब यह बात पति और सास को बताई तो उन्होंने इसको इग्नोंर कर दिया और मुझको मायके भेज दिया। मुझे शर्म आती है कि ऐसे इंसान से मेरी शादी हुई।
67
पीड़िता इस मामले में अपनी ननद के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है। हालांकि पुलसि ने सबूत नहीं मिलने के चलते ननद के पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।
77
बता दें कि दो साल पहले भी पीड़िता महिला अपने पति के खिलाफ भरण-पोषण का मामला दर्ज करवा चुकी है।

Recommended Stories