नर्स का सैम्पल 4 मई को लिया गया था। 7 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उनकी बेटी मां की सलामती की प्रार्थना करने लगी। उधर, कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर नर्स के परिवार के 9 सदस्यों के भी 9 मई के सैम्पल लिए गए। अभी सोमवार को बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद दोपहर जब एम्बुलेंस बच्ची को लेने घर पहुंची, तो वो उदास हो गई। हालांकि उसे समझ आ रहा था, फिर भी एम्बुलेंस के ईएमटी भूपेंद्र द्विवेदी बच्ची को बहलाते रहे कि उसे मां के पास ले जा रहे हैं।