भोपाल, मध्य प्रदेश. कोरोना संक्रमण से वॉरियर्स की लड़ाई सबसे अधिक कठिन है। पहला, उन्हें ड्यूटी भी निभानी है और दूसरा संक्रमण से खुद को भी बचाना है। इन सबके बावजूद कई कोरोना वॉरियर्स संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। यही नहीं, जाने-अनजाने उनके परिजन भी संक्रमित हो रहे हैं। यह भावुक करने वाली कहानी 4 साल की बच्ची की है, जिसकी मां नर्स है। ड्यूटी के दौरान मां संक्रमित हुई। लिहाजा, बेटी मां से मिलने को तरसने लगी। अब बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे लेने जब एम्बुलेंस घर पहुंची, तो वो उदास हो गई। उधर, हॉस्पिटल में भर्ती मां रो पड़ी। मां की ड्यूटी हमीदिया हॉस्पिटल के इमरजेंसी मेडिकल वार्ड में थी। इसी दौरान वो किसी संदिग्ध मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हो गई। माना जा रहा है कि नर्स से ही संक्रमण उसकी बेटी तक पहुंचा।