कमलनाथ के विधायाकों की हुई स्क्रीनिंग, कांग्रेस MLA का दावा..हमारे 2 साथियों में कोरोना के लक्षण


भोपाल. कोराना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। लेकिन इसका असर अब मध्य प्रदेश में सियासी घटनाक्रम में भी देखने को मिल रहा है। रविवार को कांग्रेस के 82 विधायक जयपुर से भोपाल लाए गए। एयरपोर्ट से उनको शहर की होटल मैरियट में ठहराया गया है। दरअसल, कमलनाथ सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बाद डॉक्टरों की एक टीम विधायकों की स्क्रीनिंग के लिए होटल मैरियट पहुंची। जहां एक-एक करके उनका कोरोना टेस्ट किया गया। वहीं  तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने मीडिया से बात  करते हुए कहा- ‘हमारे 2 एमएलए की तबीयत खराब है और जांच करने पर उनमें कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिसकी अभी जांच चल रही है। डॉक्टरों की टीम ने सबसे पहले कमलनाथ सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार का टेस्ट किया गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 7:43 PM / Updated: Mar 15 2020, 10:18 PM IST
19
कमलनाथ के विधायाकों की हुई स्क्रीनिंग, कांग्रेस MLA का दावा..हमारे 2 साथियों में कोरोना के लक्षण
बता दें कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने कमलनाथ सरकार को बहूमत साबित करने का आदेश दिया है। हालांकि, कोरोना के डर के चलते अभी तक इस बात का फैसला नहीं हो सका है कि सदन का सत्र होगा भी या नहीं।
29
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की स्क्रीनिंग करते हुए डॉक्टर।
39
इंदौर शहर के विधायक संजय शुक्ला का परीक्षण करते डॉक्टर।
49
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि सबसे पहले बाहर से आए सभी विधायकों का कोरोना वायरस टेस्ट होगा। इसके अलावा हरियाणा और बेंगलुरु से जिन विधायकों को आना है उनका टेस्ट भी किया जाएगा।
59
हालांकि कुछ दिन पहले राज्य सरकार के के स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि सत्र को टाला भी जा सकता है। क्योंकि हमारे लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। लेकिन विधायकों की सुरक्षा सबसे अहम है। यह सभी विधायक बाहर से आ रहे हैं। इसलिए हम चाहते है कि सभी का कोरोना टेस्ट किया जाए।
69
वहीं मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश सरकार के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हमारे पास बहूमत साबित करने के लिए पर्याप्त संख्या है। नंबर की चिंता हमको नहीं बीजेपी को करना चाहिए। फ्लोर टेस्ट कल होगा या नहीं इसका फैसला विधानसभा अध्यक्ष तय करेंगे, क्योंकि उनके पास इसका अधिकार है। अभी फिलहाल तो कोरोना चल रहा है।
79
फ्लोर टेस्ट को लेकर रविवार शाम स्पीकर एनपी प्रजापति ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- कल क्या होगा यह अबी पता नहीं। फ्लोर टेस्ट तो सिर्फ काल्पनिक बात है। कोरोना वायरस के बारे में वह बोले- किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है सेहत। सभी को इसकी चिंता है।
89
रविवार दोपहर भोपाल के मैरियट होटल में मौजूद कांग्रेस के सभी मंत्री और विधायक। बता दें कि यह सभी विधाययक पांच दिन बाद जयपुर से लाए गए हैं।
99
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आपकी सरकार अल्पमत में है। जिसके लिए कल यानी 16 मार्च को विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित किया जाए। लगभग आधी रात को राजभवन से यह पत्र राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ को भेजा गया। इस चिट्ठी में राज्यपाल ने एमपी के हाल के राजनीतिक घटनाक्रम का पूरा ब्यौरा दिया है और सीएम कमलनाथ को सदन में विश्वासमत हासिल करने को कहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos