सौतन के संग मजे में थे TI साब, अचानक पहुंच गई पत्नी, फिर क्या था... लुंगी में ही थाने में छुपने लगे

Published : Feb 12, 2020, 05:20 PM IST

धार, मध्य प्रदेश. शॉक्ड करने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के धार जिले के एक दरोगाजी के कारनामे से जुड़ा है। TI साब ने एक-दो नहीं, तीन शादियां कर रखी थीं। लेकिन एक दिन तो पोल खुलनी ही थी। फिर देखिए थाना परिसर में ही गजब ड्रामा हुआ। यह मामला गंधवानी के टीआई नरेश कुमार सूर्यवंशी से जुड़ा हुआ है। वे पुराना थाना परिसर स्थित निवास में रहते हैं। मंगलवार को अचानक इंदौर में रहने वाली उनकी पत्नी अपने बेटे के संग वहां आ पहुंची। उसे किसी ने दरोगाजी की दूसरी पत्नी होने की खबर दी थी। उनकी पत्नी मंगलवार शाम करीब 5 बजे गंधवानी पहुंची। वहां दरोगाजी अपनी दूसरी पत्नी के संग मौजूद थे। यह देखकर श्रीमतीजी का पारा सातवें आसमान पर जा चढ़ा। देखते ही देखते थाना परिसर में ही हंगामा हो गया। पत्नी ने सौतन को पकड़कर सरेआम पीटना शुरू कर दिया। टीआई के बेटे ने भी उसे मारा। इस दौरान टीआई साब लुंगी पहने ही यहां से वहां भागते रहे। 

PREV
15
सौतन के संग मजे में थे TI साब, अचानक पहुंच गई पत्नी, फिर क्या था... लुंगी में ही थाने में छुपने लगे
टीआई का परिवार इंदौर में रहता है। जबकि वे गंधवानी में अकेले रहते हैं। हंगामा की सूचना मनावर एसडीओपी करणसिंह रावत तक पहुंची। वे पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और हंगामे पर काबू पाया। मामला तूल पकड़ने पर टीआई को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है।
25
बताते हैं कि टीआई साब तीन दिनों से गंधवानी में अपनी दूसरी पत्नी के साथ मौजूद थे। इसकी सूचना किसी ने इंदौर में रहने वाली उनकी पत्नी को दी थी। वे गंधवानी पहुंचीं। जब उन्होंने घर का दरवाजा खुलवाया, तो टीआई साब सकपका गए। इसक बाद उनकी पत्नी सौतन को खींचकर बाहर लाईं और पिटाई कर दी।
35
यह हंगामा अभी चल ही रहा था कि इंदौर से एक अन्य महिला ने भी टीआई को अपना पति बता दिया। इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाली ज्योति ने खुद को टीआई साब की अपनी पत्नी बताया। उसने कहा कि वो नहीं जानती कि ये दोनों महिलाएं कौन हैं? ज्योति के अनुसार, टीआई से उनकी दो बेटियां हैं।
45
इससे पहले टीआई और उनकी पत्नी के बीच झूमाझटकी होते देख मजमा जम गया। पुलिसवालों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि किसे रोकें? एक तरफ टीआई साब थे, तो दूसरी ओर भाभीजी।
55
इस बीच टीआई के सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी वायरल हुए। इसमें वे तीसरी पत्नी के साथ माला पहने दिखाई दे रहे हैं। एसडीओपी करण सिंह रावत ने बताया कि अगर टीआई की पत्नी शिकायत करेगी, तो मामले की जांच की जाएगी। युवती को धार भेजा गया है।

Recommended Stories