इस हाई प्रोफाइल महिला के 4 नाम और काम एक, अमीर लड़कियों को जिंदगी बर्बाद करना

Published : Dec 10, 2020, 12:06 PM ISTUpdated : Dec 10, 2020, 01:08 PM IST

इंदौर (मध्य प्रदेश). मुंबई से लेकर पूरे देश में ड्रग्स कनेक्शन में कई लोग गिरफ्तार हो रहे हैं। इसी मामले में इंदौर पुलिस ने एक ऐसी हाईप्रोफाइल महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके चार नाम थे, लेकिन काम सिर्फ एक। वह था अमील लड़कियों को कोकीन की लत लगाकर ड्रग एडिक्ट बनाना।   

PREV
14
इस हाई प्रोफाइल महिला के 4 नाम और काम एक, अमीर लड़कियों को जिंदगी बर्बाद करना

दरअसल, यह महिला इंदौर से लेकर मुंबई तक अपने अलग-अलग नामों से जिम, पब और गर्ल्स होस्टलों तक एमडी ड्रग्स और कोकीन पहुंचा रही थी। कभी वो अपना सपना, काजल, प्रेरणा और प्रीति पता बताती थी। लेकिंन इंदौर में उसकी पहचान 'आंटी' के नाम से जानते थे। जिसके तार देश से लेकर विदेश के बड़े-बड़े तस्करों से जुड़े हैं।
 

24


ड्रग्स सप्लाई करने वाली यह महिला फर्राटेदार इंग्लिश व कई भाषाएं बोलती है। वह अक्सर अमीर लड़कियों से दोस्ती करती फिर उनके साथ इंदौर में किसी भी बड़े होटल-पब में पार्टियों के लिए ‘कोक’ नामक ड्रग्स यही उपलब्ध करवाती थी। 

34

इंदौर पुलिस इस महिला को लंबे समय से पकड़े की फिराक में थी, इस बार पुलिस ने ग्राहक बनकर उसे एक पार्टी से रंगेहाथ पकड़ा है। इसके कनेक्शन में दिल्ली से विदेशी ड्रग्स डीलर्स भी संपर्क में रहते थे।

44

रायपुर पुलिस ने अक्टूबर माह में इसी तरह एक  हाईप्रोफाइल महिला और मॉडल निकिता पंचाल को गिरफ्तार किया था। जो ड्रग्स रैकेट के टॉप पैडलर्स के साथ ये लड़की सीधे संपर्क में रहती। बड़े रसूखदारों लोगों के संपर्क के साथ साथ वो लड़की सोशल मीडिया में भी बेहद एक्टिव रहती थी। फेसबुक में इस लड़की के कई पुलिस अफसर भी फ्रेंड हैं। 

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories