दरअसल, यह महिला इंदौर से लेकर मुंबई तक अपने अलग-अलग नामों से जिम, पब और गर्ल्स होस्टलों तक एमडी ड्रग्स और कोकीन पहुंचा रही थी। कभी वो अपना सपना, काजल, प्रेरणा और प्रीति पता बताती थी। लेकिंन इंदौर में उसकी पहचान 'आंटी' के नाम से जानते थे। जिसके तार देश से लेकर विदेश के बड़े-बड़े तस्करों से जुड़े हैं।