दरअसल, पति की मौत के बाद मृतका रिजवाना खान (32) अपने पिता लियाकत खां के घर शाहगढ़ में रह रही थी, कुछ दिन पहले ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आई थी। शुक्रवार शाम उसके घरवाले रिजवाना के कमरे में गए और उसे तैयार होने का बोलकर नीचे आ गए। लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वह नीचे नहीं आई तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई। फिर भी कोई जवाब नहीं आया तो वह कमरे में पहुंचे। देखा कि उनकी बेटी पंखे से झूलती मिली।