आंखों के सामने पति की दर्दनाक मौत के भयानक पल को यादकर बिलखती थी, 35 दिन बाद वह भी कह गई अलविदा

सागर (मध्य प्रदेश). कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता जिंदगीभर साथ जीने मरने का होता है। अगर वक्त से पहले जोड़ी टूट जाए तो फिर जीने में मन नहीं लगता। ऐसी ही एक दुखद खबर मध्य प्रदेश के सागर जिले से सामने आई है, जहां 35 दिन पहले पति की एक कार हादसे में जलकर मौत हो गई थी। एक महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी पत्नी अभी सदमे में जी रही थी। वह जीना नहीं चाहती थी, इसलिए वह भी अब फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह गई।

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2021 11:00 AM IST / Updated: Jun 05 2021, 05:13 PM IST
15
आंखों के सामने पति की दर्दनाक मौत के भयानक पल को यादकर बिलखती थी, 35 दिन बाद वह भी कह गई अलविदा

दरअसल, पति की मौत के बाद मृतका रिजवाना खान (32)  अपने पिता लियाकत खां के घर शाहगढ़ में रह रही थी, कुछ दिन पहले ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आई थी। शुक्रवार शाम उसके घरवाले रिजवाना के कमरे में गए और उसे तैयार होने का बोलकर नीचे आ गए। लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वह नीचे नहीं आई तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई। फिर भी कोई जवाब नहीं आया तो वह कमरे में पहुंचे। देखा कि उनकी बेटी पंखे से झूलती मिली।

25

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। लेकिन  घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल परिवार और आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है।

35

रिजवाना के पिता लियाकत खां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी टीकमगढ़ के रहने वाले साजिद खान (36) के साथ हुई थी। पति-पत्नी दोनों कुशल जिंदगी जी रहे थे। लेकिन एक माह पहले जब बेटी-दामाद कार से घर की ओर आ रहे थे, तभी उनकी गाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। देखते ही देखते कार में आग लग गई और साहिल की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। वहीं रिजवाना भी झुलस गई थी और उसकी हालत गंभीर थी। वह अस्पताल में भर्ती थी, कुछ दिन पहले उसे अस्पताल से घर लेकर आए थे। लेकिन वह तो इस दुनिया को छोड़कर ही चली गई।

45

रिजवाना के पिता ने बताया कि दामाद की मौत के बाद मेरी बेटी अंदर से टूट चुकी थी। वह सदमें जी रही थी, बार-बार यही कहती कि मैं क्यों नहीं साहिल के साथ मर गई। उसके दिमाग पर गहरा सदमा लगा था।  रोजाना दामाद की फोटो देखकर रोती रहती थी।

55

बता दें कि 30 अप्रैल को सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई थी। कार में गैस किट लगी हुई थी। लोगों ने संदेह जताया था कि कार अचानक डिवाइडर से टकराई और उसका नीचे का हिस्से से रगड़ने के बाद चिंगारी निकली और गाड़ी में आग लग गई।  घायल महिला के होश में आने के बाद घटना कैसे हुई और मौके पर क्या हुआ था इसका पता चल सकेगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos