अफसर ने बताया कि फिर facebook पर एक फिटर ग्रुप है, उससे मुझे काफी जानकारी और मदद मिली। फिर मैंने ट्रेनिंग को शामिल किया, डाइट पर ध्यान देना शुरू किया, उसके बाद मैंने हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाया। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि दोस्तों उतना ही खाओ जितना की आपको जरूरत है, लेकिन वॉक करो और टहलो जरुर, क्योंकि मेरा वजन घटने का यही एक मूल मंत्र है।