महिला ने कहा कि ऐसा कैसा पति की जिससे उसने जीवनभर का रिश्ता जोड़ा, वही दूरी बना रहा था। वह मेरे पास तक नहीं आता था, जब किसी ना किसी बाहने से उसको पास बुलाती तो वह दूर चला जाता था। यही बात मैंने अपने माता-पिता को बताई। तो मायके वालों ने पति से बात करना चाही, लेकिन उसने उनसे भी ठीक से बात नहीं की।