सागर, मध्य प्रदेश. खेती-किसानी का काम सरल नहीं होता। बदलते समय में खेतीबाड़ी के लिए अत्याधुनिक मशीनें बन गई हैं। लेकिन गरीब किसानों के लिए इन्हें खरीद पाना मुमकिन नहीं होता। ऐसे में देसी जुगाड़ से तैयार की गईं ये मशीनरी काफी काम आती हैं। सागर जिले के जरुवाखेड़ा गांव के रहने वाले किसान रामजी बहरोलिया हाल में चर्चाओं में आए थे। ये अपने खेतों की जुताई को लेकर परेशान थे। लाखें रुपए खर्च करके ट्रैक्टर खरीदना इनके लिए संभव नहीं था। तब इन्होंने अपना दिमाग दौड़ाया और कबाड़ से देसी जुगाड़ करके बाइक को ट्रैक्टर की तर्ज पर तैयार कर दिया। रामजी ने अपनी पुरानी बाइक के पीछे लोहे के एंगल को बेल्डिंग करके जोड़ दिया। रामजी ने बाइक का पिछला पहिया निकालकर दो बड़े पहिये अलग से जोड़े। इससे बाइक तिपहिया हो गई और खेतों में चलने लायक उसका बैलेंस बन गया। आइए जानते हैं इस जुगाड़ के बारे में और बातें...