मिलिए कोरोना वॉरियर से: यह हैं गुना के जामनेर थाने की कांस्टेबल रंजीता। सोमवार को इनकी बारात आनी थी। लेकिन ये फिलहाल अपनी ड्यूटी पर हैं, लिहाजा इन्होंने अपनी शादी आगे टाल दी है। मूलतः शिवपुरी के बड़ौदी गांव की रहने वालीं रंजीता जाटव (25) वर्ष 2017 में पुलिस सेवा में आई थीं। इनकी विवाह शिवपुरी जिले के गोबरा गांव निवासी लक्ष्मण के साथ होना है। लक्ष्मण एसएएफ में कांस्टेबल हैं। वे इन दिनों शहडोल में पदस्थ हैं।