इंसान के रूप में हैवान है प्यारे मियां, अब्बू बुलाने वाली बच्चियों को अय्याशी के लिए ले जाता था दुबई

भोपाल. पुलिस की गिरफ्तर में आने के बाद इंसान के रूप में हैवान पत्रकार प्यारे मियां के काले कारनामों का खुलासा रोज हो रहा है। अब राजधानी भोपाल से एक और हैवानितयत की कहानी सामने आई है। आरोपी अपनी गोद ली हुई बेटियों के साथ भी जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। इतना ही नहीं वह रेप के बाद गर्भवती हुई लड़कियों का अबॉर्शन करा देता था। इसके लिए उसने एक निजी नर्सिंग होम को चुन रखा था, वह वहां उनको ले जाता था और बीमारी के दवा के नाम पर गर्भ गिरवा देता था।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2020 12:21 PM / Updated: Jul 17 2020, 12:24 PM IST
110
इंसान के रूप में हैवान है प्यारे मियां, अब्बू बुलाने वाली बच्चियों को अय्याशी के लिए ले जाता था दुबई

गर्भवती होने पर करवा देथा अबॉर्शन 
दरअसल, यह खुलासा इंदौर की रहने वाली एक 13 साल की बच्ची ने किया है, जिसको उसने गोद लिया था। जिसका उसने भोपाल के शाहजहांनाबाद के एक निजी क्लीनिक में अबॉर्शन कराया था। इस दौरान प्यारे मियां की मैनेजर स्वीट ने इस काम को अंजाम दिया था। यह खुलासा मासूम ने खुलासा चाइल्ड लाइन और कोहेफिजा पुलिस को दिए बयान में किया है।

210

ढाई साल से कर रहा था रेप
पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि प्यारे मियां ढाई साल से इस बच्ची का रेप कर रहा था। इंदौर के अलावा उसने भोपाल के फ्लैट में भी कई बार उसका रेप किया है। बच्चियों की लगातार चाइल्ड टीम काउंसलिंग कर रही है। जिसमें और भी कई राज सामने आ सकते हैं, हालांकि अभी तक किसी रसूखदार का नाम सामने नहीं आया है।

310


बच्चियों के माता-पिता के साथ करता था मारपीट
जानकारी के मुताबिक, सिंतबर माह में बच्ची ने अपनी आपबीती जब फोन पर अपनी मां को सुनाई तो वह पति के साथ इंदौर से भोपाल आई। जहां वह आरोपी के अय्याशी के अड्डे विष्णु हाईटेक सिटी स्थित फ्लैट में पहुंची। उसने प्यारे मिंया से अपनी बच्ची को वापस ले जाने के लिए काफी मिन्नतें की, लेकिन उसने बच्ची को नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं अपने गुंडों से पति-पत्नी की पिटाई भी करवा दी जान से मारने की धमकी देकर अपना मुंह बंद रखने की धमकी भी दी।

410

आज कोर्ट में पेश होगा प्यारे मियां
बता दें कि एसआईटी प्यारे मियां को श्रीनगर से गिरफ्तार कर गुरुवार को भोपाल लेकर आई है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है, साथ ही उसकी शिकार बच्चियों से भी पूछताछ हो रही है। जिससे रोज हैवानियत की नई-नई कहानियां सामने आ रही हैं। शुक्रवार को उसे भोपाल में स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 

510

अब्बू बुलाती थी लड़कियां
प्यारे मियां गरीब बच्चियों की परिवरिश के नाम पर यौन शोषण करता था, लड़कियां उसको अब्बू कह कर बुलाती थी और हैवान उनके साथ रेप करता था। वहीं एक बच्ची ने बताया कि आरोपी लड़कियों को विदेश यानी दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड भी लेकर जाता था। जहां वह अपने दोस्तों के साथ उनका रेप करवाता था।

610


प्यारे मिंया की बहू लेकर आती थी लड़िकयां
नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले एक और महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस महिला का नाम गुलशन बताया जा रहा है, जिसे कोहेफिजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि एक पीड़ित नाबालिग बच्ची को गुलशन ने ही प्यारे मियां से मिलाया था। गुलशन प्यारे मियां की मुंहबोली बहू बताई जा रही है। 

710

पत्नी के सामने लड़कियों से बनाता था संबंध
बता दें कि आरोपी ने अपने ही घर को अय्याशी का अड्डा बनकर रखा था। वह इतना हैवान था कि अपनी पत्नी के सामने ही नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर डांस कराता था।  इसके बाद उन्हें चाइल्ड पोर्न वीडियो दिखाकर उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। 
 

810

हैवान की करतूतों का ऐसे हुआ था खुलासा
12 जुलाई रात करीब 3 बजे रातीबढ़ क्षेत्र में पुलिस को गश्त के दौरान 5 लड़कियां घूमते मिली थीं। इनमें से 4 नाबालिग हैं। सभी नशे की हालत में थी। इन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने लाया गया। यहां इन लड़कियों ने एक दैनिक अखबार के बुजुर्ग मालिक प्यारे मियां और उसकी मैनेजर स्वीटी विश्वकर्मा की करतूत खोल दी। मामला हाईप्रोफाइल होने से हड़कंप मच गया।
 

910

आरोपी के घर से मिला था अश्लीलता का सामना
भोपाल में कोहेफिजा के वीवीआईपी अंसल अपार्टमेंट में रहता था, यहां उसने एक डांस बार बना रहा था। मंगलवार के दिन पुलिस टीम को सर्जिंग के दौरान उसके फ्लैट से लाखों रुपये की शराब, डांस बार और पोर्न मूवी की ढेरों सीडी, डीवीडी, पेनड्राइव, वीसीआर कैसेट्स, सेक्स टॉय और शक्तिवर्धक दवाएं मिली।
 

1010

अश्लील पार्टियों में शामिल होते थे कई रसूखदार
बता दें कि प्यारे मियां के अंसल अपार्टमेंट में दो फ्लैट हैं। एक में वह खुद रहता था और दूसरे में उसने बार बना रखा था। इन अश्लील पार्टियों में वह अपने रईस दोस्तों के साथ पार्टी करता था।इस दौरान नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर उनसे डांस करवाया जाता था। उन्हें चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी फिल्में दिखाकर हवस का शिकार बनाया जाता था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos