भोपाल. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों को जीतने के लिए सभी उम्मीदवार पूरा जोर लगा रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी अपनी सत्ता को बचाए रखना चाहती है तो वहीं कांग्रेस फिर से प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रही है। दोनों ही पार्टियों ने इसके लिए मजबूत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। उपचुनाव को जीतने की चाह में पार्टियां यह भी भूल गईं कि उन्होंने जिस किसी कैंडिडेट को टिकट दिया है वह कैसा है। उसकी छबि जनता में कैसी है, कोई उस पर आपराधिक मामले तो दर्ज नहीं हैं। लेकिन भाजपा और कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। आइए जानते हैं इन प्रत्याशियों के बारें...