Published : Nov 03, 2020, 11:04 AM ISTUpdated : Nov 03, 2020, 11:19 AM IST
भोपाल. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा। कोरोना के कहर को देखते हुए इस बार मतदाताओं में संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। जहां पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मी और मतदाता मास्क, पीपीई ड्रेस में नज़र आ रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस भी देखने को मिल रही है। हल्की ठंढ और महामारी होने के बावजूद भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हुआ है केंद्रों पर लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है।
उपचुनाव में सुरक्षा के लिहाज से अर्धसैनिक बलों की 48 कंपनियां तैनात की गई है। जिसमें टोटल पुलिस-फोर्स के 38 हजार जवान की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि इस बार कोविड-19 के चलते मतदाताओं के लिए टोकन व्यवस्था की गई है। जिसका नंबर आएगा पहले वही वोट डाल पाएगा। इसके अलावा वोटर को बैठने के लिए वेटिंग रूम भी बनाए गए हैं। साथ मतदाता की उंगली में स्याही से पहले उका तापमान चैक किया जा रहा है। अगर टैम्परेचर नार्मल आता है तो वह वोट डाल सकते हैं। लेकिन थोड़ा-बहुत भी तापमान ज्यादा हुआ तो वह वोटर आखिरी समय में अपना मतदान कर पाएगा।
214
इन चुनावों में शिवराज सिंह चौहान और ज्योतारादित्य सिंधिया के 14 मंत्रियों की साख दाप पर लगी हुई। जो उपचुनाव के मैदना में हैं, मतदाता इनकी किस्मत का फैसला आज करने वाले हैं।
314
इन चुनावों में प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी सांवेर विधानसभा में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। वहीं यहां से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने घर पर विधि-विधान से पंडितों ने पूजन करवाया। फिर अपने घर के पास मंदिर गए इसके बाद पत्नी के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।
414
निर्वाचन आयोग ने कई आर्दश पोलिंग बूथ भी बनवाए हैं। तस्वरी में दिखाई दे रहा यह मतदान केंद्र मुरैना के सुमावली सीट का है। जहां खास तौर से महिला पिंक मतदान केंद्र बनाया है। साथ ही यहां पर वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जिससे लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लें।
514
यह तस्वरी प्रदेश की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली सांवेर विधानसभा के बूथ क्रमांक - 201 की है, जहां मतदान कर्मी पहले वोटर का थर्मल स्कैनिंग कर रहे हैं। इसके बाद वोट डालने की अनुमति दी जा रही है।
614
714
एमपी उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित चेहरा रहीं शिवराज सरकरा में मंत्री इमरती देवी ने भी डबरा सीट की बूथ नंबर 219 पर अपना वोट डाला।
814
आगर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने अपनी पत्नी के साथ आगर के टिलर कॉलोनी में वोट डालने के पहुंचे।
914
नेपानगर में भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डकर ने डेडतालाई के मतदान केंद्र 155 में वोट डाला।
1014
मांधाता विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने भी मतदान करने से पहले सुबह करीब 8:15 बजे आरती पूजन किया। इसके बाद वोट डालने के लिए पहुंचे।
1114
मंदसौर जिले के सुवासरा विस से भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग सुबह सुवासरा में बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए।
1214
तस्वीर में देख सकते हैं किस तरह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। जहां मतदान कर्मी और मतदाता मास्क, पीपीई ड्रेस में नज़र आ रहे हैं।
1314
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह से मतदाता सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए अपना वोट डाल रहे हैं। वह वोट डालने के लिए मतदाता पर्याप्त अंतर के साथ लाइन में खड़े हो रहे।
1414
सावेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलवट ने पत्नी के साथ मतदान किया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।