इंदौर. कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है। रविवार सुबह इंदौर प्रशासन ने उनका 46 एकड़ मे बना आलीशान आश्रम पर बुल्डोजर चलाते हुए गिरा दिया था। अब सोमवार सुबह से ही उनकी अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान प्रशासन को बाबा के आश्रम से 10 ट्रक से ज्यादा सामान मिला है। जिसमें महंगी-महंगी क्रीमें, बंदकें-तलवारें के साथ साथ लग्जरी बैड के अलावा सूटकेस, किचन का सामान, पलंग, कमंडल, माला, रजाई, गद्दे, टीवी, फ्रीज, एसी, अलमारी, कुर्सियां, पेंटिग्स, फोटो, टेबल, बुलेट, कार, आदि कई सामग्री शामिल हैं।