जो अभी तक मलबे में दबे हुए हैं उनमें 16 साल का रेहान, उसके चचेरी बहन सिमरन और बुआ का का मासूम बेटा आहिल। बताया जाता है कि सिमरन के पास मोबाइल फोन है, जिस पर उसके भाई फैजल ने बात की है। इस बातचीत में दबे लोगों को परिवार ने कहा हिम्मत रखना, घबराना नहीं, तुमको बाहर निकाल लिया जाएगा। सिमरन ने कहा-भाई आहिल बहुत रो रहा है..वह मेरी गोद में है, इसके बाद संपर्क टूट गया।