देवास (मध्य प्रदेश). एमपी के देवास शहर में मंगलवार शाम साढ़े चार बजे एक दो मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इस मकान में रहने वाले एक परिवार के 12 लोग मलबे के नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से 9 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया। हालांकि अभी मलबे के नीचे 3 लोग दबे हुए हैं, जिसमें एक साल का मासूम बच्चा आहिल शामिल है। तीनों को निकालने के लिए बुधवार सुबह भोपाल से एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है, जो उनको बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रही है। इस भयानक हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को सुरक्षित बाहर निकालने का आदेश दिया है।