दरअसल, बेटियों को सम्मान देने वाली यह पहल धार के कोणदा गांव की है। जहां के रहने वाले एक किसान की मयूर भायल की पत्नी ने चार माह पहले सितंबर में मायके गई हुई थी। यहां महिला ने गणेश चतुर्थी के दिन दो जुड़वां बेटियों ने जन्म दिया है। दोनों का बच्चियों का नाम परिवार ने रिद्धि और सिद्धि रखा है।