मामले की जांच कर रहे एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऑटो ड्राइवर बच गया है उसकी हालत फिलहाल गंभीर है, जिसे भोपाल रेफर किया गया है।, वहीं तूफान का चालक हादसे के बाद से ही फरार है। मृतकों की पहचान पन्ना लाल तंवर (70), प्रभुलाल तंवर (30), मोर सिंह (65), पार्वती बाई (70), संतरा बाई (40) के रुप में हुई है।