बब्बू-छब्बू जिनको भी यह प्लाट बेचते थे, उनके लिए एक शर्त लगाते थे कि आपको जल्द ही इस जमीन पर मकान बनाना होगा। जिसके चलते कई लोगों ने तुरंत मकान बना लिए। एक समय ऐसा होता था कि दोनों के पास पेट भरने के पैसे भी नहीं होते थे, लेकिन देखते ही देखते वह अमीर बन गए और वह लग्जरी बंगले में रहने लगे। जहां उनकी हाईटेक सुरक्षा होती थी। दोनों के मध्य प्रदेश के इंदौर, रतलाम भोपाल के अलावा राजस्थान के जोधपुर-प्रतापगढ़, कोट मां भी जमीनों पर निवेश किया था।