पूर्व सीएम ने पार की सभी हद...इन दिनों अगर भोपाल से दिल्ली तक किसी का बयान चर्चा में बना हुआ है तो वह है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ। कुछ दिन पहले एक चुनावी सभा में इन्होंने शिवराज सरकार की महिला मंत्री को आइटम कहा था। 18 अक्टूबर को कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से इमरती देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा- 'सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं। यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, 'यह क्या आइटम है'।