गजब खुशी: घर में बेटी पैदा हुई तो पंप मालिक फ्री में बांटने लगे पेट्रोल, लोग बोले-बडे नसीब वाली है लाडो

बैतूल (मध्य प्रदेश). अक्सर देखा जाता है कि जब किसी के घर में बेटा पैदा होता है तो परिवार खुशियां मानता है। लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल से एक ऐसी दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसने पुरुष जेंडर की मानसिकता को बदलकर रख दिया है। यहां जब एक पेट्रोल पंप संचालक के घर बेटी पैदा हुई तो वह इतने खुश हुए कि उन्होंने ग्राहकों को एकस्ट्रा पेट्रोल मु्फ्त में देने का ऐलान कर दिया। पढ़िए भांजी जन्मी तो मामा ने अनोखे अंदाज में खुशी का इजहार किया...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2021 9:18 AM IST

14
गजब खुशी: घर में बेटी पैदा हुई तो पंप मालिक फ्री में बांटने लगे पेट्रोल, लोग बोले-बडे नसीब वाली है लाडो

बता दें कि यह स्पेशल ऑफर 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा पेट्रोल देना शुरू किया है। एक दिन में एक ही गाड़ी को यह तोहफा दिया गया।

24

महंगाई से तंग ग्राहक पेट्रोल भरवाने आ रहे पेट्रोल पंप संचालक को बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं राजेंद्र सैनानी ने इस ऑफर के पोस्टर पूरे शहर में जगह-जगह लगवाए थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं नहीं चाहता था कि लोग इसे एक सस्ते पब्लिसिटी स्टंट के रूप में सोचें। यह मेरे घर बेटी के जन्म की खुशी है।

34


वहीं एक लीटर पर पांच फीसदी ज्यादा पेट्रोल लेने वाले ग्राहक गजेंद्र पवार कहना है कि बेटी के जन्म पर खुशियां बांटने का यह  तरीका प्रेरणादायी है। क्योंकि आज भी देश में ऐसे कई लोग हैं जो बेटी के जन्म पर दुखी हो जाते हैं। घर में लक्षमी आने पर ऐसा ऑफर वाकई काबिल-ए-तारीफ है। हर किसी की सोच उनकी तरह होनी चाहिए। 

44

बता दें कि बच्चे को जन्म देने वाली मां शिखा जन्म से ही मूक बधिर है। पिता गोपालदास के निधन के बाद भाई पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी ने बेटी की तरह पाला और धूमधाम से शादी करवाई। शिखा के पति भी उनकी ही तरह मूकबधिर हैं और भोपाल में नौकरी करते है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos