तब तक मारता रहा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना मुरैना में रविवार शाम को घटी। जहां हैवान पिता राकेश जाटव ने अपनी बेटी संजना की निर्ममता से हत्या कर दी। मासूम पड़ोस में चल रहे गरबा को देखकर घर पहुंची थी। जैसे ही वह पिता खाने देने के लिए पहुंची तो आरोपी ने बेटी का सिर कूलर में दे मारा। जिससे वह बेहोश हो गई। इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो प्लायर से उसके सिर पर लगातार मारता रहा। खून से लथपथ बच्ची की आखिरी में तड़प-तड़पकर मौत हो गई।