नवरात्रि में जल्लाद बना पिता: 10 साल की बेटी को दी ऐसी मौत रूह कांप जाए, खून से सन गई मासूम फिर की क्रूरता

मुरैना (मध्य प्रदेश). वैसे बेटियां मां दुर्ग का रुप होती  हैं, लेकिन नवरात्रि में लोग उनकी नौ दिन तक विशेष पूजा करते हैं। इतना ही नहीं उनके पैर धुलाकर उसी जल को पीते हैं। साथ घर घर कन्याभोज होता है। लेकिन मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक ऐसी रुह कंपा देने वाली घटना सामने है। जहां एक पिता इतना बड़ा हैवान बन गया कि उसने सारी क्रूरता की हदें पार कर दीं। अपनी ही 10 साल की बेटी को बेहरमी से मार डाला। पढ़िए हैवान पिता की खौफनाक करतूत...

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2021 12:44 PM IST / Updated: Oct 12 2021, 06:16 PM IST
14
नवरात्रि में जल्लाद बना पिता: 10 साल की बेटी को दी ऐसी मौत रूह कांप जाए, खून से सन गई मासूम फिर की क्रूरता

तब तक मारता रहा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना मुरैना में रविवार शाम को घटी। जहां हैवान पिता राकेश जाटव ने अपनी बेटी संजना की निर्ममता से हत्या कर दी। मासूम पड़ोस में चल रहे गरबा को देखकर घर पहुंची थी। जैसे ही वह पिता खाने देने के लिए पहुंची तो आरोपी ने बेटी का सिर कूलर में दे मारा। जिससे वह बेहोश हो गई। इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो प्लायर से उसके सिर पर लगातार मारता रहा। खून से लथपथ बच्ची की आखिरी में तड़प-तड़पकर मौत हो गई।  

24

पूरे इलाके में फैली दहशत
बता दें कि घटना के दौरान जब बच्ची को उसकी पत्नी बचाने के लिए आई तो उसे बुरी तरह पीटा दिया। वह किसी तरह भागकर अपने जेठ के गर पहुंची और पूरा मामला बताया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उसके बाद आस पड़ोस और परिवार के लोगों का आना-जाना हुआ और पुलिस को देर रात में सूचना दी गई। पुलिस ने आकर आरोपी को गिफ्तार कर लिया है।

34

बेटी को मार कर धुले खून से सने कपड़े
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पकड़े नहीं जाने के चक्कर में अपने घर पर अंदर से ताला डाल दिया। साथ ही बच्ची के खून से सने कपड़े धुए दिए। करीब वह तीन से चार घंटे तक बच्ची को होश में लाने की कोशिश करता रहा। बता दें कि आरोपी 25 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। वह आदतन आरोपी है। उसके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हैं।
 

44

शराब के नशे में बन गया जानवर
आरोपी के भाई जगदीश जाटव ने बताया कि उसका भाई बहुत ज्यादा शराब पीता है। आए दिन नशे में आकर बच्ची और भाभी के साथ मारपीट करता है। कई बार समझने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। अगर हम कुछ कहते तो उल्टा हमकों ही गाली देने लगता। उसने शराब के नशे में ही अपनी बेटी को मारा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos