दरअसल, यह खौफनाक घटना नरसिंहपुर जिले की है। जहां बेलखेड़ा थाने के जुगपुरा इलाके के रहने वाले रामदास केवट के 10 साल के बेटे राजा की 15 वर्षीय छात्र ने हत्या कर दी। आरोपी और मृतक बच्चे का पड़ोसी है, और उसकी बहन के साथ एक ही क्लास में दसवीं में पढ़ता है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, इस बात का पता राजा को चल गया था। बस उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने मारने के लिए एक अपराधी की तरह प्लान बनया।