भयानक था वो पल: बचपन के 4 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत, जानते हुए भी कर दी एक गलती और छोड़ गए दुनिया


भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रविवार तड़के दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में चल रही एक कार ट्रक के पीछे से घुस गई और उसमें सवार चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। जानिए आखिर चार दोस्त जानते हुए भी क्या कर गलती..

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2021 5:49 AM IST / Updated: Jul 25 2021, 11:26 AM IST

15
भयानक था वो पल: बचपन के 4 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत, जानते हुए भी कर दी एक गलती और छोड़ गए दुनिया

हादसा इतना भयानक कि हवा में ऊपर उठ गया ट्रक
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में होशंगाबाद रोड पर सुरेन्द्र लैड मार्क के सामने हुआ। जहां रात करीब तीन बजे तेज रफ्तार में जा रही कार टाइल्स भरे ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रक के पिछले के पहिए हवा में ऊपर उठ गए। वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकना चूर हो गया, गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह से कुचल गए।
 

25

इस एक गलती से हुई चार दोस्तों की मौत
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकाले में पुलिस का काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।  पहले जेसीबी से ट्रक को कार के ऊपर से हटाया गया, इसके बाद कटर से कार बॉडी कटवाकर शव निकाले गए। जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त कार की स्पीड 110 थी। जिसके चलते चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। अगर रफ्तार कम होती तो शायद यह एक्सीडेंट नहीं होता।

35

आदित्य ने एक दम से लिया मौत का यू टर्न
पुलिस ने बताया कि अवधपुरी के रहने वाले आदित्य पांडे अपने दोस्त हनी समेत 5 दोस्तों के साथ कार होशंगाबाद रोड पर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक चिनार कॉलोनी के अंदर होशंगाबाद रोड से टर्न ले रहा था, तभी पीछे से 110 की रफ्तार में आ रही कार  ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। कार में चार दोस्तों की मौत हो गई, वहीं  हनी सिंह गंभीर रुप से घायल है जिसे  नर्मदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

45

चारों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया
घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मृतको की पहचान करके उनके शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
 

55

हादसे पर दुख जताते हुए सीएम शिवराज ने लिखा-भोपाल-होशंगाबाद रोड पर कार और ट्रक में टक्कर से हुई दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से दुःख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos