हादसा इतना भयानक कि हवा में ऊपर उठ गया ट्रक
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में होशंगाबाद रोड पर सुरेन्द्र लैड मार्क के सामने हुआ। जहां रात करीब तीन बजे तेज रफ्तार में जा रही कार टाइल्स भरे ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रक के पिछले के पहिए हवा में ऊपर उठ गए। वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकना चूर हो गया, गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह से कुचल गए।