दरअसल, यह अनोखा मामला राजधानी भोपाल कोलार इलाके में में शुक्रवार को सामने आया। जहां एक जन कल्याण समिति के दफ्तर में बारी- बारी एक ही दिन 6 दूल्हे बारात लेकर पहुंचे हुए थे। लेकिन वहां पर ना तो दुल्हन मिली और ना ही उसके घरवाले, बल्कि मंडप की जगह पर ताला लटका मिला। हरदा के रहने वाले एक दू्ल्हे ने पड़ोस में जानकारी और पूछा तो पता चला कि यहां कोई संस्था नहीं है। अब तक वह समझ चुके थे कि उनके साथ ठगी हुई है। सभी ने संस्था के खिलाफ पुलिस ने
धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)