दरअसल, यह पूरा मामला भोपाल के करोंद क्षेत्र का है, यहां के रहन वाले शंकर यादव सोमवार को दूल्हा बने बेटे अवतार को लेकर कैनरा बैंक पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने बैंक मैनेजर से गुहार लगाई कि साहब मेरे बेटे की शादी है, घर में कोई पैसा नहीं, मैं मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता हूं, लेकिन लॉकडाउन में काम भी नहीं मिला है। इसलिए अब आप ही मेरी मदद कर सकते हैं।