मेहंदी और हल्दी लगाकर बैंक पहुंचा दूल्हा, 'मैनेजर साहब शादी के लिए लोन दो नहीं तो कुंवारा रह जाऊंगा'

भोपाल (मध्‍य प्रदेश). अभी तक आपने किसी को कार और मकान बनाने के लिए लोन लेते सुना होगा। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दूल्हा अपनी ही शादी के लिए बैंक लोन लेने पहुंचा था। जहां दूल्हे ने अधिकारियो से कहा कि महंगाई इतनी है कि शादी के लिए पैसे का इंतजाम कहीं से नहीं हो पाया, इसलिए हम बैंक आए हैं। इतना ही नहीं बैंक में दूल्हे के जमानतदार कांग्रेस नेता बने थे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2021 6:04 AM IST / Updated: Jun 15 2021, 11:36 AM IST
14
मेहंदी और हल्दी लगाकर बैंक पहुंचा दूल्हा, 'मैनेजर साहब शादी के लिए लोन दो नहीं तो कुंवारा रह जाऊंगा'

दरअसल, यह पूरा मामला भोपाल के करोंद क्षेत्र का है, यहां के रहन वाले शंकर यादव सोमवार को दूल्हा बने बेटे अवतार को लेकर कैनरा बैंक पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने बैंक मैनेजर से गुहार लगाई कि साहब मेरे बेटे की शादी है, घर में कोई पैसा नहीं, मैं मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता हूं, लेकिन लॉकडाउन में काम भी नहीं मिला है। इसलिए अब आप ही मेरी मदद कर सकते हैं।
 

24

दल्हे के पिता ने कहा कि मैनेजर साहब  एक लाख रुपए की लोन दे दीजिए, जिससे बेटे की शादी हो जाए। बेटे की शादी के लिए तेल, आटा, दाल, शकर-चावल आदि सामान खरीदना है। अगर कहीं से पैसा नहीं मिला तो बेटे की शादी में मुश्किल आ जाएगी और किसी साहूकार से ज्यादा ब्याज पर पैसा उधार लेना पड़ेगा।

34

बता दें कि मजूदर के बेटे अवतार की 15 जून को शादी होनी है। जिसकी बारात भोपाल के पास गांव नवाखेड़ी जाएगी। लेकिन घर में कोई पैसा नहीं है। पिता ने बताया कि शादी में करीब दो लाख रुपए खर्च आएगा। एक लाख की तो मैंने कहीं से व्यवस्था कर ली है, लेकिन एक लाख और चाहिए।

44

शंकर यादव ने कहा कि मंहगाई के कारण मेरा बजट बिगड़ गया है। नहीं तो एक लाख में ही शादी हो जाती। तेल, आटा, दालों की कीमत तो आसमान छूं रही है। इसलिए बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन किया है। दूल्हे के साथ कांग्रस के प्रदेश सचिव मनोज शुक्ला भी बैंक पहुंचे थे। जिन्होंने  महंगाई के विरोध में यहां प्रदर्शन किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos