कौन हैं BJP सांसद जो कोरोना मरीजों के घर में कर रहे तांक-झांक, पहले लोग होते गुस्सा फिर करते तारीफ

रीवा (मध्य प्रदेश). कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप चरम पर पहुंच चुका है। हालात पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं। महामारी के इस भयानक दौर में कोई किसी की खबर नहीं ले रहा है। वहीं इलाके के जनप्रतिनिधि नेता पूरी तरह से गायब हैं। लेकिन मध्य प्रदेश रीवा से भाजपा के सांसद इस वक्त चर्चा में हैं। वह अपने क्षेत्र की गली-मोहल्ले में जाकर लोगों के घरों में तांक-झांक करने में लगे हुए हैं। सांसद जी चुपके से जाकर किसी के दरवाजे के पास बैठ जाते हैं तो किसी की खिड़की से झांकते हैं। यहीं से वह लोगों को कोरोना महामारी से बचने के तरीके समझाते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2021 9:47 AM / Updated: May 02 2021, 10:23 AM IST
15
कौन हैं BJP सांसद जो कोरोना मरीजों के घर में कर रहे तांक-झांक, पहले लोग होते गुस्सा फिर करते तारीफ


दरअसल,  वैश्विक महामारी के दौर में अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां बटोर रहे यह सांसद जनार्दन मिश्र हैं। जो सुबह होते ही अपने इलाके लोगों का हाल जानने के लिए निकल जाते हैं। खासकर कोरोना संक्रमितों के घर बिना किसी को जानकारी दिए पहुंच जाते हैं। अगर उनके चेहरे पर मास्क नहीं होता तो वह उनको  मास्क लगाने, सोशल ड‍िस्टेंस‍िंग का पालन करने की जानकारी देते हैं।

25


रीवा के लोग सांसद की इस ताक-झांक से परेशान हैं। वह कहते हैं कि सांसद जी कभी भी चुपके से आ जाते हैं। हमें पता भी नहीं होता है कि वह हमको देख रहे हैं। जनार्दन मिश्रा लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं। वह दवा के साथ-साथ राशन के बारे में भी पूछते हैं। साथ ही संक्रमितों को समय पर दवा लेने की जानकारी देते हैं।

35

जनार्दन मिश्रा लोगों को लॉकडाउन लगने की वजह से हो रही परेशानी के बारे में समझाते हैं। वह कहते हैं अभी वक्त खराब चल रहा है, इसलिए आप प्रशासन की बात मानिए। साथ ही वह लोगों का उत्साह और हिम्मत बढ़ाते हैं। साथ ही कहते हैं कि दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है। इनका पालन कीजिए।

45


यह तस्वीर पिछली साल यानि 2020 की है, जब भारत में कोरोना की पहली लहर आई थी। उस दौरान सांसद जनार्दन मिश्र ने  लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर में बैठकर मास्क बनाने का काम शुरू किया था। इसके बाद वह जरूरतमंद लोगों के पास जाकर मास्क बांटने जाया करते थे। सांसद जी की इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया था।
 

55

बता दें कि साल 2019 में जनार्दन मिश्रा ने रीवा के आईएएस नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव को जिंदा गाड़ने की धमकी देकर चर्चा में आए थे। सांसद ने धमकी देते हुए कहा था अगर उन्होंने अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों से पैसे मांगे तो उन्हें जिंदा गाड़ दिया जाएगा। मिश्रा ने अपने लोकसभा क्षेत्र रीवा में स्वच्छता के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने का काम किया है। उनके काम की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos