दरअसल, यह दुखद कहानी शोभना पटौरिया नाम की महिला की है। जो पिछले 17 दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गई थी और वह छिंदवाड़ा एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। 18वें दिन जब वह कोरोना की जंग जीतकर अपने घर लौटी तो उसके पति संजय पटौरिया और बेटी वंशिका पटौरिया विवाद करने लगे।