भोपाल, देश का हर युवा आईएएस अफसर बनने का ख्वाब देखता है। लेकिन बहुत कम ऐसे होते हैं जो यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर पाते हैं। कईयों की तो पीढ़ियां ही निकल जाती हैं उनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी ही नहीं मिल पाती फिर आईएएस बनने की तो बात ही दूर है। लेकिन मध्य प्रदेश में बाप-बेटे की ऐसी जोड़ी है कि दोनों आईएएस अफसर हैं। इतना ही नहीं पिता पूरे राज्य के मुख्य सचिव हैं जिन्हे प्रदेश के तमाम अधिकारी रिपोर्ट करते हैं। वहीं उनका बेटे को जिले का कलेक्टर बनाया गया है। जिसको लेकर पूरे राज्य में चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं इन पिता-पुत्र के बारे में...