दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क के पास बसे गांव मोरावन के धुरा की है। जहां मंगलवार रात जय सिंह गुर्जर व अपनी बसंती बाई अपनी पोते बॉबी के साथ आंगन में सोए हुए थे। इसी बीच अचानक तेदुंआ आ धमका और बच्चे को मुंह में दबाकर ले जाने लगा। मासूम की चीखने की आवाज सुनकर जब बुजुर्ग दंपत्ति की नींद खुली तो यह नजारा देख उनके होश उड़ गए।