दरअसल, यह दर्दनाक वारदात शनिवार देर रात इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र के आदर्श इंदिरा नगर में सामने आई है। जहां 26 साल का प्रेमी नवीन परमार ने अपनी प्रेमिका के घर में उसे जाने से मारने के इरादे से घुसा था। लेकिन वह तो किसी तरह बच गई, लेकिन खुद आरोपी की मौके पर मौत हो गई। दोनों के बीच पिछले एक दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह शादी करने वाले थे, लेकिन युवती के घरवालों ने कुछ दिन पहले उसकी सगाई कहीं और कर दी थी। इस बात से युवक गुस्सा था और वह बंदूक लेकर प्रेमिका के घर पहुंच था।