खौफनाक क्राइम: चलती ट्रेन में लड़की को दी भयानक मौत, दूसरे यात्रियों को नहीं लगी भनक तक...

Published : Jun 02, 2021, 09:09 PM ISTUpdated : Jun 02, 2021, 09:11 PM IST

सीहोर (मध्य प्रदेश). देश में एक तरफ कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपराध के मामले कम होने की जगह बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक हैरान कर देने वाली क्राइम की कहानी सामने आई है। जहां एक लड़की की चलती ट्रेन में हत्या कर दी गई। हालांकि आरोपी को घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया गया है।  

PREV
15
खौफनाक क्राइम: चलती ट्रेन में लड़की को दी भयानक मौत, दूसरे यात्रियों को नहीं लगी भनक तक...

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार देर रात सामने आई है। जहां 21 साल की लड़की इंदौर से भोपाल जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में  08233 की डी-3 स्लीपर कोच में सफर कर रही थी। इसी बीच आरोपी सागर सोनी नाम के युवक ने युवती का गला रेतकर शुजालपुर और सीहोर स्टेशन के बीच हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
 

25

इस घटना के बाद रेलवे विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। साथ ही पता लगते ही पूरी ट्रेन में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं आनन-फानन में मामले को गंभीरता से लेते हुए  एसपी एसएस चौहान ने आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई और जल्द हिरासत में लेने के आदेश दिए।
 

35

 ट्रेन में जिस युवती की हत्या हुई है उसकी पहचान मुस्कान हाड़ा के रूप में हुई। वहीं हत्या करने वाले आरोपी सागर सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि आरोपी का युवती से अफेयर था। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी वजह से खफा होकर उसकी हत्या कर दी। 

45

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हां वह मुस्कान से प्यार करता था और वह भी मुझसे प्यार करती थी। मुस्कान की पहली शादी कपिल यादव नामक युवक से हुई थी। लेकिन कुछ ही महीनों बाद ही युवती ने पति को छोड़ दिया था। लेकिन वह कुछ दिन बाद दूसरे लड़के से प्यार करने लगी थी। जो मुझे पसंद नहीं था। 
 

55


बता दें कि मृतका मुस्कान को उसकी सहेली प्रिया ने भोपाल बुलाया था. उसने कहा था कि तुम भोपाल आ जाओ और यहीं पर नौकरी कर लेना। उसी ने मुस्कान की भोपाल आने तक का ट्रेन का टिकट भी बुक कराई थी। प्रिया एक मॉल में जॉब करती है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories