ऐसी भी बेबसी: भूख लगी तो कूड़े के ढेर से सड़ा-गला खाना खाने लगा बुजुर्ग, जहां कुत्ता भी ढूंढ रहा था जूठन

Published : Sep 19, 2021, 01:22 PM IST

बैतूल (मध्य प्रदेश). कहते हैं भूख एक ऐसी चीज है जो इंसान को कुछ भी करने को मजबूर कर देती है। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से ऐसी ही एक बेबसी की तस्वीर सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग को रो वक्त की रोटी नसीब नहीं हुई तो वह कचरे के ढेर में पड़े सड़े-गले खाना को तलाश रहा था। हैरानी की बात यह कि युवक के पास में एक कुत्ता भी खाने को खोज रहा था।  

PREV
14
ऐसी भी बेबसी: भूख लगी तो कूड़े के ढेर से सड़ा-गला खाना खाने लगा बुजुर्ग, जहां कुत्ता भी ढूंढ रहा था जूठन

दरअसल, सरकार के तमाम दावों की पोल खोलने वाला यह मामला बैतूल की मुलताई तहसील का है। जहां एक सरकारी कन्या शाला के सामने एक बुजुर्ग सड़क किनारे फेंका हुआ सड़ा-गला खाना खाकर अपनी भूख मिटा रहा था।

24

बुजुर्ग व्यक्ति की यह बेबसी देख वहां से गजुरने वाले जब एक किसान ने देखी तो उससे रहा नहीं गया। इसके बाद उसे पास बुलाया और सड़ा-गला खाना खाने को मना किया।

34

किसान भूखे बुजुर्ग व्यक्ति को अपने साथ लेकर एक होटल में ले गया। जहां उसने अपने पैसे से उसे भरपेट खाना खिलाया। इसके बाद उसे कुछ पैसे भी दिए। साथ ही उससे उसके बारे में पूरी जानकारी ली।
 

44

बता दें कि युवक मूल रूप से तमिलनाडु का रहने वाला है। वह वापस अपने शहर चेन्नई जाना चाहता था, लेकिन उसे हिंदी नहीं आती, इसलिए उसकी किसी ने मदद नहीं की। वह कहां से बैतूल तक पहुंचा है, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। 
 

Recommended Stories