दरअसल, कोरोना की यह विकराल स्वरूप वाली तस्वीर नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा शहर की है। जहां शुक्रवार और शनिवार की दरमियान रात जवाहर वार्ड में रहने वाले एक यादव परिवार के तीन दिए बुझ गए। जिसमें दो की सांसे कोरोना ने छीन लीं तो एक ने दो भाइयों की मौत की खबर सुनते ही सदमे में दम तोड़ दिया। तीनों मृतक भाइयों की पहचान दिलीप यादव, संदीप यादव और प्रदीप यादव की मौत हो गई।