NDRF-SDRF और स्थानीय प्रशासन की मदद से करीब 4 बजे तक 51 शव निकाले जा चुके हैं। जैसे-जैसे रेस्क्यू टीम नहर से शव निकाल रही थी, वैसे-वैसे जिला पुलिस के जवान शवो को किनारे रख उनपर कफन ओढ़ा रहे थे। लेकिन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, वह शवों के चेहरे से कफन हटा-हटाकर अपनों को ढूंढने में लग जाते।