पुलिस ने हादसे में मारे गए 6 लड़कों शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे और उनकी पहचान की गई। जिसमें मृतकों के नाम ऋषि (19) , गोलू उर्फ सूरज (25) छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट (23) सुमित (30) देव (28) हैं। बताया जाता है कि सभी दोस्त सोमवार रात करीब 8 बजे अपने घर से पार्टी करने के लिए इंदौर से देवास के लिए निकले थे। जहां उन्होंने हाइवे पर किसी ढाबे पर पार्टी की। फिर रात एक बजे वह कार में म्यूजिक बजाते हुए मस्ती करते आ रहे थे। कार की स्पीड भी बहुत तेज थी, जिसके चलते चालक को सामने खड़ा टैंकर दिखाई नहीं दिया और उसमें जाकर टकरा गए।