भगवान ऐसी मौत किसी को ना दे, 6 दोस्तों के कटे अंगों को पॉलीथीन में ले जाना पड़ा, चिता पर टुकड़ों में रखी लाश


इंदौर (मध्य प्रदेश), कभी-कभी ऐसे दिल दहला देने वाले हादसे देखने को मिलते हैं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सोमवार देर रात इंदौर में हुआ एक्टीडेंट भी इतना भयानक था कि देखने वाले बोल रहे थे कि भगवान ऐसी मौत किसी  नहीं देना। जहां  तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुसने से 6 दोस्तों की मौत हो गई। लेकिन हादसे के बाद जो मंजर नजर आया वह बहुत ही भयावह था। किसी का सिर गायब था तो किसी के हाथ पैर अलग लटके हुए थे। आलय यह था कि अंतिम संस्कार और पोस्टमॉटम के लिए शवों के अंग पॉलिथिन में लेकर जाना पड़ा। कई शवों को चादर में बांधकर घर तक लेकर जाया गया। वहीं कफन के लिए भी कपड़े लिफाफे में बंद होकर आए। चश्मदीदों का कहना था कि इतना दर्दनाक एक्सीडेंट उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा। कार चालक का सिर तो टुकड़ों में बंट चुका था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 1:08 PM IST / Updated: Feb 23 2021, 07:08 PM IST
17
भगवान ऐसी मौत किसी को ना दे, 6 दोस्तों के कटे अंगों को पॉलीथीन में ले जाना पड़ा, चिता पर टुकड़ों में रखी लाश


दरअसल, मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में मार गए  6 दोस्तों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन लोगों को जो भयानक दृश्य देखने को मिला वो बहुत डरावना था। मृतक की चिता पर कई टुकड़ों में उनका शव रखा हुआ था। किसी का सिर को गर्दन में लगाया गया तो किसी के कटे हाथ-पैर पास में रखे गए। चेहरों की हालत तो ऐसी हो गई थी पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। कपड़े देखकर परिजनों ने अपने बच्चों की शिनाख्त की। 

27


यह भीषण एक्सीडेंट सोमवार रात एक बजे इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में तलावली चांदा पेट्रोल के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ रही कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे 6 दोस्तों में से 4 की मौके पर मौत हो गई। जिसमें चारों के शरीर के कई टुकड़े हो गए। वहीं दो और दोस्तों ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

37


पुलिस ने हादसे में मारे गए 6 लड़कों शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे और उनकी पहचान की गई। जिसमें मृतकों के नाम  ऋषि (19) , गोलू उर्फ सूरज (25) छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट (23) सुमित (30) देव (28) हैं। बताया जाता है कि सभी दोस्त सोमवार रात करीब 8 बजे अपने घर से पार्टी करने के लिए इंदौर से देवास के लिए निकले  थे। जहां उन्होंने हाइवे पर किसी ढाबे पर पार्टी की। फिर रात एक बजे वह कार में म्यूजिक बजाते हुए मस्ती करते आ रहे थे। कार की स्पीड भी बहुत तेज थी, जिसके चलते चालक को सामने खड़ा टैंकर दिखाई नहीं दिया और उसमें जाकर टकरा गए।

47


 जब एक साथ दोस्तों की अर्थी निकली तो यह मार्मिक दृश्य देख हर किसी की आंखों से आंसू आ गए। मां- बाप की आंखों से आंसुओं के झरने से फूट पड़े। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। वहां पर मौजूद हर शख्स का कलेजा कांप गया। शव यात्रा का यह मंजर जिस किसी ने देखा वह पीछे पीछे मोक्षधाम पहुंच गया। हजारों की संख्या में लोग लंबी लाइन में राम नाम का जाप करते हुए जा रहे थे। लेकिन उनकी उनकी आंखों स आंसू नहीं थम रहे थे।

57


यह दृश्य इतना मार्मिक था कि हर कोई इन युवाओं को अखिरी विदाई देना चाह रहा था। जो जा सकता था वह अंतिम यात्रा में चला गया, वहीं महिलाओं ने छत पर खड़े होकर नम आंखों से दी अंतिम विदाई दी।
 

67


सबसे बुरा हाल मृतक बच्चों के परिजनों का था वह शव देख बदहवास हो गए। दिलासा देने वाले भी रोए जा रहे हैं वह आखिर क्या समझाएं। 

77


पोस्टमॉटम के बाद शवों को कपड़े से सिलकर घर लाया गया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos