किसान की चमकी ऐसी किस्मत: 200 रुपए खर्च कर बना 50 लाख का मालिक, 10 फीट की जमीन ने बदल दी लाइफ

Published : Dec 07, 2020, 01:41 PM ISTUpdated : Dec 07, 2020, 02:05 PM IST

पन्ना (मध्य प्रदेश). अक्सर सुनने में आता है कि कभी भी इंसान कि किस्मत चमक सकती है और वह मालामाल बन सकता है। ऐसा ही एक मामला पन्ना से सामने आया है, जहां की धरती पर एक किसान की किस्मत इस तरह चमकी कि वह रातोंरात लखपति बन गया। उसे किराए की ली हुई जमीन पर 60 लाख कीमती एक नायाब हीरा जो मिला है।  

PREV
15
किसान की चमकी ऐसी किस्मत: 200 रुपए खर्च कर बना 50 लाख का मालिक, 10 फीट की जमीन ने बदल दी लाइफ

दरअसल, पन्ना जिले के रहने वाले किसान लखन यादव ने महीने भर पहले 10*10 फीट की जमीन को 200 रुपए की लीज पर लिया था। एक महीने के अंदर ही उसकी किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया की वह अमीर बन गया। जब उसके हाथ लाखों का हीरा हाथ लगा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था। 

25


बता दें कि किसान लखन ने दिवाली के बाद ही किराए पर ली जमीन का खनन शुरू किया था। इसी खुदाई के दौरान दो दिन पहले शनिवार को उसे 14.98 कैरेट का एक हीरा मिला। जो 60. लाख 6 हजार में नीलाम हुआ है। उसने कहा मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी जिंदगी इस तरह से बदल जाएगी।

35


किसान लखन यादव ने बताया कि मुठ्ठी भर धरती ने मेरी पूरी किस्मत ही बदल कर रख दी। जब मैं खुदाई कर रहा था तो पास में ही पत्थर और कंकड़ के ढेर में एक चमचमाता हुआ कुछ दिखाई दिया। जब मैंने उसे उठाया और रगड़ा तो वह हीरा था। इसके बाद उसको मैंने स्थानीय अधिकारियों को बताया तो उन्होंने हीरे को कलेक्टर ऑफिसर के पास भिजवा दिया। जहां  कार्यालय में अधिकारियों ने उसकी हीरा होने की पुष्टि की।

45

लखन यादव ने बताया कि वह पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क के विस्थापित हैं। मुआवजे के पैसों से उसने 3 हेक्टेयर जमीन, दो भैंस और बाइक खरीदी थी। वह बाइक मैंने अपने भतीजे को दे दी थी और मैं साइकिल से चलता था। लेकिन मेरी किस्मत इस तरह चमकेगी कभी सोचा नहीं था। आज मेरे दिल को सकून है, यह सही है कि हर किसी की जिंदगी में एक बार जुरुर किस्मत चमकती है।                        
 

55

वहीं एक सप्ताह पहले पन्ना के ही मजदूर बलवीर यादव को करीब 40 लाख कीमती हीरा खुदाई के दौरान मिला था। फिलहाल उन्होंने हीरे को खनिज विभाग में जमा कर दिया है।

Recommended Stories